जनपद चम्पावतटनकपुर

बाघ/गुलदार की दस्तक के बाद वन कर्मियों ने किया सूखीढांग क्षेत्र का दौरा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। सूखीढांग ब्रजनगर क्षेत्र में बाघ/तेंदुए की दस्तक से गांव वाले भयभीत हैं। बाघ/गुलदार द्वारा एक युवक पर हमला किए जाने की सूचना मिलते ही बूम वन क्षेत्र चम्पावत वन प्रभाग के वन क्षेत्र अधिकारी गुलजार हुसैन ने अपनी टीम के साथ गांव का दौरा कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बाघ/गुलदार के हमले में घायल हुए व्यक्ति मोहम्मद गोगिस से मिलकर घटना की जानकारी ली। बाद में अपनी टीम के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना किया। साथ ही ब्रजनगर एवं उसके आसपास के ग्रामवासियों को सतर्क रहने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि अपन घरों के आसपास झाड़ी आदि की साफ सफाई रखें। घरों के बाहर रात्रि के समय लाइट जलाएं और बच्चों को अकेले बाहर न जाने दें। बाहर आने जाने के लिए रात में टॉर्च का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने ग्रामीणों से तेंदुआ दिखाई देने पर वन विभाग की टीम को सूचना देने की अपील की है। इस दौरान वन विभाग की टीम में पुष्कर दत्त भट्ट, रेवाधर जोशी, विपिन चंद्र आर्य, शिवम खोलिया, होशियार सिंह आदि वन कर्मी मौजूद रहे।

Ad