उत्तराखंड # पीआरओ लैटर कांड के बाद सीएम के अपर मुख्य सचिव ने जारी किए ये आदेश
देहरादून। मुख्यमंत्री दफ्तर में तैनात पीआरओ द्वारा वाहनों के चालान माफ किये जाने सम्बन्धी पत्र वायरल होने के बाद जहां सीएम पुष्कर सिंह धामी की नाराजगी के बाद पीआरओ नंदन सिंह बिष्ट को हटा दिया गया है। वहीं अब पीआरओ ओएसडी के पर कतरे जा रहे हैं। अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री आंनद वर्धन ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अब सीएम दफ्तर में तैनात कोई भी ओएसडी/पीआरओ अथवा कॉर्डिनेटर न तो कोई लेटर हेड का इस्तेमाल करेगा न ही सिग्नेचर का इस्तेमाल करते हुए पत्र जारी करेगा। मालूम हो कि बागेश्वर जिले के एसपी को सीएम ऑफिस में तैनात पीआरओ द्वारा लिखे गए पत्र से धामी सरकार की खासी फजीहत हुई है। वहीं इसको लेकर विपक्ष ने भी सरकार को जमकर घेरा है।