अल्मोड़ा सीट पर अजय टम्टा ने लगाई जीत की हैट्रिक, सर्वाधिक वोट बागेश्वर व सबसे कम वोट मिले रानीखेत से, देखें किस विधानसभा सीट पर कितने वोट मिले
लोकसभा चुनाव 2024 में अल्मोड़ा -पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा जीत की हैट्रिक लगाई है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को 234097 मतों से हराया है। अजय टम्टा ने 429167 मत हासिल किए। वहीं, प्रदीप टम्टा को 195070 मतों पर ही संतोष करना पड़ा। अजय टम्टा को बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 41,056 वोट मिले। जबकि सबसे कम वोट रानीखेत विधानसभा क्षेत्र से 20,612 वोट मिले। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा सीट चम्पावत से अजय टम्टा को बागेश्वर सीट से 1522 वोट कम मिले हैं। अजय टम्टा को चम्पावत जिले से कुल 75,740 वोट मिले।
— गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी 163503 वोट से आगे रहे। अनिल बलूनी ने कुल 432159 वोट से जीत हांसिल की
— हरिद्वार सीट से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत 164056 वोट से आगे। त्रिवेंद्र रावत ने कुल 653808 वोट से जीत हांसिल की
— नैनीताल सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट 334548 वोट से आगे। अजय भट्ट ने कुल 772671 वोट से जीत हांसिल की
— टिहरी सीट से भाजपा प्रत्याशी राज्यलक्ष्मी शाह 272493 वोट से आगे। माला राज्यलक्ष्मी ने कुल 462603 वोट से जीत हांसिल की