जनपद चम्पावतलोहाघाट / आस-पास

आल वैदर रोड # भाजपा नेताओं ने कार्यदायी संस्था और कंपनी पर लगाए मनमाने तरीके से कार्य करने के आरोप

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय लोगों ने आल वैदर रोड पर मरोड़ाखान से छीड़ा तक कार्यदायी संस्था और निर्माण कंपनी पर मनमाने तरीके से कार्य करने का आरोप लगा गहरी नाराजगी जताई है। आक्रोशित लोगों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर उचित कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम अनिल गर्ब्याल के माध्यम से मंगलवार को भेजे ज्ञापन में लोगों ने बताया कि आल वैदर रोड पर मरोड़ाखान से छीड़ा तक सड़क का निर्माण चल रहा है। आरोप लगाया है कि कार्यदायी कंपनी अवैध रूप से ब्लास्टिंग कर रही है। इससे यहां के आठ परिवारों को खतरा हो गया है। पीड़ित परिवारों ने अन्यत्र शरण ली है। कार्य करवा रही कंपनी ने सड़क के मलबे को डंपिंग जोन में न डालकर उसे ग्रामीणों के उपजाऊ खेतों, गोचर पनघट और पेयजल स्रोतों में डालकर उन्हें ध्वस्त कर दिया है। मलबे से कई लोगों के घरों के रास्ते टूट चुके हैं। उबड़ खाबड़ रास्तों में चलने से एक व्यक्ति की मौत और एक गंभीर रूप ये घायल हो गया है। कहा है कि कार्यदायी कंपनी और विभाग की मनमानी से दो दिन से एनएच में कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। इससे पिथौरागढ़ और चम्पावत जिले के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने कार्यदायी संस्था और कंपनी पर जल्द दंडात्मक कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा जिला महामंत्री श्याम ढेक, पूर्व महामंत्री नवीन बोहरा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोहित पाठक, महेश बोहरा, राकेश बोहरा, विनोद ढेक, हीरा सिंह शामिल रहे।