परीक्षा में धांधली का आरोप, चम्पावत में बेरोजगारों ने किया प्रदर्शन
चम्पावत। उत्तराखंड बेरोजगार संगठन ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएससी) की भर्ती परीक्षा में अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं। इसके विरोध में संगठन ने प्रदर्शन किया। तहसीलदार ज्योति धपवाल को के माध्यम से शासन को ज्ञापन भेज कर पूरे मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग भी की। कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, एडवोकेट श्याम सिंह कार्की, सतीश जुकरिया, विनोद बड़ेला ने भी युवाओं की इस मांग का समर्थन किया है। संगठन के अध्यक्ष हिमांशु ओली के नेतृत्व में बेरोजगार युवाओं ने रविवार को तहसील में प्रदर्शन किया। कहा कि सात अप्रैल को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। आरोप लगाया कि कई सवालों को हटाकर कई गलत सवालों को सही मान लिया गया। इससे बड़ी संख्या में अभ्यर्थी चयनित होने से वंचित हो गए। युवाओं ने परीक्षा एजेंसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर कुछ समय से परीक्षा में हो रही गड़बड़ियों के आरोप की सीबीआई जांच की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में कमल ढेक, मनीष मेहरा, पंकज बोहरा, राजीव सिंह देव, नीरज कापड़ी, मनीष जोशी, नवीन राय आदि बेरोजगार शामिल थे।