लोहाघाट से हल्द्वानी जा रही अल्टो कार पाले में रपटी, एक घायल
लोहाघाट से हल्द्वानी को जा रही अल्टो कार संख्या यूके03टीए/1253 लोहाघाट से 2 किलोमीटर आगे देवरारी बैंड के पास पाले मे रपटने से अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो कर स्कवर मे जा गिरी। जिसमें कार चालक राहुल निवासी जनकांडे घायल हो गया। गश्त कर रही हाईवे पेट्रोल 112 के कांस्टेबल तुलसी भट्ट व चालक कांस्टेबल राजेंद्र बोरा द्वारा घायल चालक को कार से निकालकर उसका प्राथमिक उपचार किया गया। चालक राहुल ने बताया वह अपने गांव से एसएससी का पेपर देने हल्द्वानी जा रहा था, तभी देवरारी बैंड के पास सड़क में गिरे पाले में उसकी कार फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। लोगों ने कहा इस स्थान पर अत्यधिक पाला पड़ता है। बावजूद इसके एनएच के अधिकारियों के द्वारा इस स्थान में दुर्घटना से बचाव के लिए चूना या नमक का छिड़काव तक नहीं किया जा रहा है। अक्सर इस स्थान में वाहन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। डीएम चम्पावत के द्वारा पाला ग्रस्त क्षेत्र में सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए एनएच के अधिकारियों को चूना और नमक छिड़कने के आदेश दिए हैं, पर एनएच के अधिकारी डीएम के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।