नवीनतम

अजब गजब : यहां मकान के गोठ में गुलदार ने जन्मे तीन शावक, ग्रामीणों में दहशत

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के नजदीक गाँव सिलपाटा में गुलदार ने तीन बच्चों को जन्म दिया है। गांव में घास रखने को बनाये गए पुराने घर में गुलदार की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सुबह जब गांव की एक महिला मवेशियों के लिए घास लेने वहां गयी तो गुलदार के तीन बच्चों को देख उलटे पैर लौट गयी। गनीमत ये रही कि उस वक्त मादा गुलदार गोठ में मौजूद नहीं थी। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग टीम मौके पर पहुंच गयी है। वन कर्मियों ने ग्रामीणों को गोठ के नजदीक ना जाने की हिदायत देते हुए, शावकों और ग्रामीणों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ले रखी है। वन विभाग को उम्मीद है कि मादा गुलदार, खुद ही रात के समय बच्चों को सुरक्षित स्थान पर ले जाएगी। डीएफओ जीवन मोहन दगाड़े ने बताया कि वन विभाग की टीम दिन रात मौके पर गश्त करने को तैनात कर दी गयी है।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड