आमबाग ने जीती गांधी जयंती पर आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता

टनकपुर। गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर ज्ञानखेड़ा के युवा प्रतिभाओं का फुटबॉल मैच लमखाल ग्राउंड में आयोजित किया गया। पहले मैच में ज्ञानखेड़ा ए की टीम ने छीनीगोठ की टीम को आठ गोलों से हराया। मैच में दरबान मेहरा ने चार गोल मारे। दूसरे मैच में आमबाग की टीम ने ज्ञानखेड़ा-बी की टीम को 1-0 से हराया। फाइनल मुकाबला ज्ञानखेड़ा-ए और आमबाग के मध्य खेला गया। पेनल्टी में आमबाग ने मैच जीत लिया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों केा पुरस्कारों से नवाजा गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद सामंत रहे। प्रतियोगिता के आयोजन में ग्राम प्रधान रवि कुमार आदि ने सहयोग किया।
