लोहाघाट में 2.83 करोड़ से बनेगा अम्बेडकर भवन, धनराशि हुई स्वीकृत
चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समाज कल्याण विभाग के तहत की गई घोषणा के अंतर्गत जनपद चम्पावत के लोहाघाट क्षेत्र स्थित गोरखा नगर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर भवन के निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस जनकल्याणकारी निर्माण कार्य के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2025–26 में कुल ₹283.83 लाख (दो करोड़ तिरासी लाख तिरासी हजार रुपये मात्र) की धनराशि स्वीकृत की गई है। निर्माण कार्य का क्रियान्वयन कार्यदायी संस्था उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड द्वारा किया जाएगा। योजना के प्रथम चरण में कुल स्वीकृत लागत का 40 प्रतिशत, अर्थात ₹113.53 लाख (एक करोड़ तेरह लाख तिरपन हजार रुपये मात्र) की प्रथम किश्त निर्गत कर दी गई है। जिलाधिकारी मनीष कुमार द्वारा निर्माण कार्य को वित्तीय नियमों एवं शासनादेशों के अनुरूप पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं। अम्बेडकर भवन के निर्माण से क्षेत्रीय नागरिकों को सामाजिक, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए एक सुसज्जित मंच उपलब्ध होगा। यह भवन सामाजिक कार्यक्रमों एवं बैठकों के आयोजन में सहायक होगा। अनुसूचित वर्ग के लोगों को उनके अधिकारों, योजनाओं एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी देने का केंद्र बनेगा। युवाओं एवं छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत के रूप में कार्य करेगा। सामाजिक समरसता एवं जागरूकता को बढ़ावा देगा। यह भवन डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विचारों एवं मूल्यों के प्रसार के साथ-साथ सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

