भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पिलर को तोड़ने का हुआ प्रयास, एसएसबी ने टनकपुर में दर्ज कराया मुकदमा
चम्पावत जनपद के तराई क्षेत्र टनकपुर से लगी नेपाल सीमा पर नेपाल के कस्बा ब्रह्मदेव के समीप स्थापित सीमा निर्धारण पिलर 809/2 को तोड़ने की कोशिश की गई है। सीमा पिलर पर अंकित स्तंभ संख्या को भी प्रभावित किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसबी ने टनकपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिला पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसिया जांच में जुटी हुई हैं। मामले में एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर स्थापित पिलर संख्या 809/2 को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा पहुंचाए गए नुकसान का पता सुरक्षाबलों को गश्त के दौरान लगा। जिसकी रिपोर्ट एसएसबी टनकपुर ने तुरंत टनकपुर कोतवाली में दर्ज कराई। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस प्रशासन व अन्य जांच एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई हैं। उधर, माना जा रहा है कि निर्जन स्थान में स्थापित इस सीमा पिलर को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास दो या तीन दिन पूर्व होगा। मालूम हो कि इससे पूर्व भी अगस्त 2020 में कुछ नेपाली नागरिकों ने टनकपुर से लगी सीमा पर भारतीय क्षेत्र में तारबाड़ लगा कर अतिक्रमण करने की कोशिश की थी। आशंका जताई जा रही है कि इस हरकत के पीछे भी कुछ ऐसे ही अराजक तत्वों का हाथ होगा। सीमा पर तैनात एसएसबी के द्वारा घटना की जानकारी भारतीय प्रशासन के साथ नेपाली प्रशासन को भी दे दी गई है। मामले की पूरी रिपोर्ट जल्द ही गृह मंत्रालय को भेज दी जाएगी।