कार्यशाला में शिफ्ट नहीं होगा टनकपुर रोडवेज स्टेशन, केंद्रीय कार्यशाला की संभावनाओं को भी लगा झटका, लोहाघाट बस अड्डे का होगा कायाकल्प

करीब छह दशक पहले बना टनकपुर का रोडवेज स्टेशन फिलहाल शिफ्ट नहीं होगा। इस स्टेशन को दूसरी जगह शिफ्ट कर आधुनिक बस स्टेशन का रूप देने की घोषणा पर पानी फिर गया है। वहीं टनकपुर कार्यशाला में उत्तराखंड की केंद्रीय कार्यशाला बनाने की संभावना को भी झटका लगा है। उधर, प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर लोहाघाट के बस अड्डे का कायाकल्प होगा। मालूम हो कि टनकपुर का रोडवेज स्टेशन उत्तर प्रदेश के दौर में कुमाऊं के सबसे बड़े स्टेशनों में गिना जाता था। इसके चलते तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 23 अक्तूबर 2019 को स्टेशन को डेढ़ किमी दूर रोडवेज कार्यशाला परिसर में शिफ्ट कर आधुनिक बस स्टेशन में बदलने का ऐलान किया था, लेकिन अब डीएम विनीत तोमर ने बताया है कि तकनीकी कारणों से शासन स्तर से इस घोषणा को 18 जून को विलोपित किया गया है। उत्तराखंड परिवहन निगम की केंद्रीय कार्यशाला को टनकपुर में बनाने का सपना भी अधूरा रह गया है। इसी तरह अब रोडवेज के क्षेत्रीय कार्यशाला परिसर टनकपुर में केंद्रीय कार्यशाला को भी झटका लगा है। इस घोषणा को भी विलोपित कर दिया गया है।

चूनाभट्टा में जल्द बनेगा बनबसा का बस स्टेशन
जिले में रोडवेज का एक और बस स्टेशन अस्तित्व में जल्द आएगा। इसके लिए बनबसा के चूनाभट्टा में जगह की तलाश पूरी हो चुकी है। जिले के प्रवेशद्वार बनबसा में जल्द अस्तित्व में आ सकता है। इसके लिए स्थल चयन और अन्य जरूरी प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। सहायक मंडलीय प्रबंधक केएस राणा ने बताया कि वन और राजस्व विभाग के साथ संयुक्त मुआयना कर बस स्टेशन बनबसा के लिए चूनाभट्टा का चयन किया गया है। निगम मुख्यालय के अनुमोदन के बाद स्टेशन का काम शुरू हो जाएगा।
मौजूदा जरूरत के लिए नाकाफी है स्टेशन
वर्ष 1960 में बना टनकपुर का रोडवेज स्टेशन मौजूदा दौर के लिए नाकाफी है। इस स्टेशन में 20 से भी कम बस खड़े होने की जगह है। आबादी और बस बेड़ा बढ़ने से धीरे-धीरे ये स्टेशन जरूरत को पूरा करने में नाकाम रहा है। इस वक्त यहां बस बेड़ा 125 से अधिक होने से ये स्टेशन छोटा पड़ रहा है।
लोहाघाट बस अड्डे का होगा कायाकल्प
टिनशेड में संचालित लोहाघाट के रोडवेज स्टेशन की दशा जल्द सुधरने की उम्मीद जगी है। 267.50 लाख रुपये की लागत से रोडवेज कार्यालय और अतिथि गृह के निर्माण का आगणन बना कर स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बस स्टेशन की स्थापना के करीब 41 वर्ष से रोडवेज बस स्टेशन टिनशेड में संचालित हो रहा है। गर्मी और बरसात में कर्मचारियों को टिन शेड में बैठकर कार्य करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। रोडवेज के सहायक महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि लोहाघाट रोडवेज बस स्टेशन में 201 लाख रुपये की लागत से परिवहन निगम के कार्यालय का निर्माण होगा। इसके भूतल में एक हॉल, ई-टिकट कक्ष, सीनियर स्टेशन प्रभारी कक्ष, दो स्टोर कक्ष, चार शौचालयों का निर्माण होगा, जबकि पहली मंजिल में एक स्टोर, संचालन कक्ष, विश्राम कक्ष बनाया जाएगा, जबकि लोहाघाट के छमनियाचौड़ स्थित डिपो परिसर में 66.50 लाख रुपये लागत से परिवहन निगम के सहायक महाप्रबंधक का कार्यालय और अतिथि गृह का निर्माण किया जाएगा। इसके तहत डिपो परिसर में भूतल में एजीएम कक्ष, दो कार्यालय कक्ष, तीन शौचालय बनेंगे जबकि पहले तल में एक हॉल और दो कक्षों का निर्माण किया जाएगा। आरडब्लूडी के दोनों प्रस्तावों को परिमंडल कार्यालय ने स्वीकृति दे दी है। इसके बाद प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए शासन को भेजा है।
लोहाघाट में करीब ढाई करोड़ रुपये से अधिक की लागत से रोडवेज और महाप्रबंधक कार्यालय भवन का निर्माण किया जाएगा। दोनों कार्यालयों के प्रस्ताव स्वीकृति के लिए शासन को भेजे गए हैं। स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। – प्रमोद वर्मा, अपर सहायक अभियंता, ग्रामीण निर्माण विभाग, चम्पावत
