अराजकतत्वों ने शारदा घाट में लगाई गई बैंचों को तोड़ा, तहरीर दी


टनकपुर। अराजकतत्वों ने शारदा घाट में श्रद्धालुओं व टहलने आने वालों की सुविधा के लिए लगाई गई सीमेंट की बैंचों को तोड़ दिया। प्रभारी ईओ ने इस मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी है। प्रभारी ईओ खुशबू पांडेय ने कोतवाली पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि टनकपुर शारदा घाट में नगरपालिका की ओर से मुख्यमंत्री घोषणा योजनांतर्गत 15 आरसीसी की बैंचें लगाई थीं। जिनमें से दो बैंचों को अज्ञात अराजकतत्वों ने तोड़ दिया। ईओ ने अराजकत्वों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

