टनकपुरनवीनतम

पूर्णागिरि क्षेत्र के गौजीगाड़ में अराजकतत्वों ने काट डाले दो सौ से अधिक पेड़, ग्रामीणों में रोष

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। टनकपुर-जौलजीबी रोड पर गौजीगाड़ क्षेत्र में बड़ी संख्या में अराजकतत्वों ने करीब दो सौ पेड़ काट दिए। ये पेड़ कब काटे गए, इसका पता नहीं चल सका है। दो दिन पहले पूर्णागिरि क्षेत्र के कुछ लोग किसी धार्मिक कार्य के लिए गौजीगाड़ से लगे क्षेत्र में गए, तो वहां पेड़ कटे देख भौचक्के रह गए। इसको लेकर उनमें खासा रोष भी है।

ग्रामीणों ने बताया कि कुकाट रूनी, रीठा, सिमल आदि प्रजाति के अधिक पेड़ काटे गए हैं। ये क्षेत्र चम्पावत वन प्रभाग के बूम के अंतर्गत आता है। प्रभागीय वनाधिकारी रमेश चंद्र कांडपाल ने बताया गौजीगाड़ क्षेत्र में कुकाट के पेड़ काटे जाने का मामला सामने आने पर तत्काल पड़ताल करवाई गई। बकौल डीएफओ कांडपाल काटे गए पेड़ों की संख्या 200 नहीं, काफी कम है। अनेकों पेड़ बेहद छोटे हैं और बहुत से पेड़ झाड़ीनुमा हैं। पेड़ वन क्षेत्र में नहीं, नाप भूमि पर काटे गए हैं। मामला संज्ञान में आने पर तत्काल बूम के वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन से पूरे प्रकरण की मालूमात की गई है। 17 मई को मौका मुआयना कर विस्तृत रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं। गौरतलब है कि 16 मई को कुछ लोगों ने गौजीगाड़ क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कुकाट के पेड़ काटे जाने का आरोप लगाया था।

Ad