विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर पूरे देश में गुस्सा, साजिश का आरोप, पीएम मोदी ने दिया बड़ा बयान
नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में गोल्ड के लिए फाइनल मुकाबले में उतरने से पहले ही भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिया गया है। विनेश फोगट को महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित किया गया है। फाइनल से पहले उनको आयोग्य घोषित किए जाने के बाद हर भारतीय को बड़ा झटका लगा है। इस बीच पीएम मोदी ने फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने पर उनका उत्साह बढ़ाया और अपना दुख प्रकट किया।
इस संबंध में प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “विनेश, आप चैंपियनों की चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज की हार दुख देती है। काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं। साथ ही, मैं जानता हूं कि चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है और मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।”
इस संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि विश्वविजेता पहलवानों को हरा कर फाइनल में पहुंची भारत की शान विनेश फोगाट का तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चैलेंज कर देश की बेटी को न्याय दिलाएगा। राहुल गांधी ने आगे कहा कि विनेश हिम्मत हारने वालों में से नहीं हैं, हमें पूरा भरोसा है कि वह अखाड़े में और अधिक मजबूती से वापसी करेंगी। आपने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है विनेश। आज भी पूरा देश आपकी ताक़त बनकर आपके साथ खड़ा है।
50 किलोग्राम वर्ग से अयोग्य घोषित हुई विनेश फोगाट
बता दें कि अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश फोगाट न तो गोल्ड मेडल के लिए खेल पाएंगी और न ही वह सिल्वर पदक की हकदार रहेंगी। इससे पहले भारतीय दल ने कहा कि यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर शेयर कर रहा है।
वहीं, भारतीय दल ने कहा कि रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उसका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक था। भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है। वह आगे की प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगी’।
पीएम मोदी ने पीटी उषा से की बात
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से बात की और इस मुद्दे पर पीटी उषा से प्रत्यक्ष जानकारी मांगी। साथ पीएम ने पूछा कि विनेश की हार के बाद भारत के पास क्या विकल्प हैं। प्रधानमंत्री ने IOA अध्यक्ष से विनेश के मामले में मदद के लिए सभी विकल्पों पर विचार करने को कहा। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने पीटी उषा से विनेश की मदद के लिए अपनी अयोग्यता के बारे में कड़ा विरोध दर्ज कराने का भी आग्रह किया।
इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि विनेश फोगाट के फाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जांच-पड़ताल हो और सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है?
मामले में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव का कहना है कि इस बात की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए कि उन्हें अयोग्य क्यों ठहराया गया है। सरकार को बयान जारी करना चाहिए और इसकी जांच होनी चाहिए।
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के चाचा महावीर फोगाट पहलवान के अयोग्य घोषित होने के बाद रो पड़े। उन्होंने कहा कि अगर कोई पहलवान ज़्यादा वजन का है तो उसे खेलने की अनुमति दे दी जाती है। मैं देश के लोगों से कहूंगा कि निराश न हों, एक दिन वह जरूर मेडल लाएगी… मैं उसे अगले ओलंपिक के लिए तैयार करूंगा।
तकनीकी अयोग्यता की खबर से बहुत निराश हूं- शशि थरूर
वहीं, कांग्रेस नेता शशि थरूर का कहना है कि विनेश की अब तक की जीत बेहद प्रभावशाली रही है। उन्होंने साहस, क्षमता और जबरदस्त दृढ़ संकल्प दिखाया है। उन्होंने हमारा दिल जीत लिया. मैं उनकी तकनीकी अयोग्यता की खबर से बहुत निराश हूं।
‘इसमें कोई साजिश रची गई है’
इस संबंध में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, “हम सरकार से इस बात पर स्पष्टीकरण मांग रहे हैं कि क्या हुआ है। यह बहुत दुखद क्षण है। हमें उन पर बहुत गर्व है। पूरे देश को उन पर गर्व है। वहीं, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “…यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है। विनेश बहुत अच्छी खिलाड़ी हैं और उन्होंने दुनिया में अपना नाम कमाया है। इसे चुनौती दी जानी चाहिए…इसकी जांच होनी चाहिए और मुझे लगता है कि इसमें कोई साजिश रची गई है।”
विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफिकेशन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी निराश व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म एक्स पर लिखा कि आप सभी भारत वासियों के लिए गौरव हैं, विजेता हैं, चैंपियन हैं। निराश मत होइए… पेरिस ओलंपिक-2024 में आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने वैश्विक पटल पर मां भारती को स्वर्णिम आभा से दीप्त किया है। आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आप शीघ्र ही पहले से अधिक मजबूत होकर मैदान में वापसी करेंगी। पूरा देश आपके साथ खड़ा है।