जनपद चम्पावत

माता-पिता से नाराज होकर चम्पावत से बरेली पहुंचीं तीन युवतियां, जीआरपी ने बालिका संरक्षण गृह भेजा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत जिले की तीन युवतियों ने अपने मां-बाप से नाराज होकर अपना घर छोड़ दिया। जब वे बरेली पहुंचीं थीं तभी बरेली जंक्शन पर जीआरपी ने चेकिंग के दौरान उन्हें पकड़ लिया। जिसके बाद चाइड हेल्पलाइन की मदद से तीनों युवतियों को बालिका संरक्षण गृह भेज दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जीआरपी इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह ने बताया है कि शुक्रवार की देर रात प्लेटफार्म संख्या तीन पर तीन लड़कियों के गुमसुम बैठे होने की जानकारी मिली।
जब तीनों से जानकारी ली गई, कि कहां से आई हो ओर कहां जाना है, तब तीनों रोने लगीं। वहीं सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि हम तीनों उत्तराखंड के चम्पावत जिले की रहने वाली हैं। मां-बाप की डांट के डर से हम तीनों ने अपना घर छोड़ दिया और बरेली आ गए। अब हमारे पास पैसे भी नहीं हैं। फिलहाल पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन की मदद से तीनों लड़कियों को बालिका संरक्षण गृह भेजते हुए तीनों के परिजनों को सूचित कर दिया। जिनके आते ही तीनों लड़कियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया जायेगा। जीआरपी द्वारा बताया गया कि तीनों लड़कियों के मां-बाप के आने के बाद सत्यता पता चल सकेगी। अभी तीनों अलग-अलग बातें बताकर पुलिस को गुमराह करने में लगी हैं।

Ad