जनपद चम्पावत

पशुपालन विभाग की ओर से श्यामलाताल में​ शिविर लगाकर बताए केसीसी के लाभ

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। गुरुवार को पशु अस्पताल चल्थी की ओर से श्यामलाताल में कैंप आयोजित कर पशुपालकों को केसीसी के लाभ बताए गए। डॉ. प्रीती बिष्ट पशु चिकित्साधिकारी ग्रेट 2 राजकीय पशु चिकित्सालय चल्थी के अध्यक्षता में आयोजित कैंप में पशु पालकों को KCC के लाभ बताये गये। इस दौरान बीस पशु पालकों ने KCC के फार्म भरे। कैंप के दौरान ग्रामीणों को राज्य सैक्टर योजना अन्तगर्त कुक्कुट वैली परियोजना के बारे में बताया गया। तमाम इच्छुक पशुपालकों ने इसके लिए आवेदन किया गया। पशुपालकों को पशु धन बीमा योजना के बारे में भी बताया गया। ग्रामीणों को पशुओं की दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। शिविर संचालन में पशु मित्र रविंद्र आर्या ने विशेष सहयोग प्रदान किया।