उत्तराखण्डनवीनतम

अंकिता भंडारी हत्याकांड: न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग, बदरीनाथ एनएच किया जाम

ख़बर शेयर करें -

श्रीनगर। अंकिता भंडारी की हत्या के बाद से लोगों में भारी उबाल है। अंकिता के शव को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी में रखा गया है। जहां पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा है। आक्रोशित लोगों ने मोर्चरी का घेराव किया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। नाराज लोगों ने बदरीनाथ हाईवे जाम कर दिया। वहीं, पौड़ी जिले के छह विधायक अभी तक परिजनों से मिलने नहीं पहुंचे हैं। गढ़वाल सांसद तीरथ रावत और बदरीनाथ से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी जरूर मिलने पहुंचे हैं।
उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद लोगों में भारी रोष है। अंकिता भंडारी के परिजनों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। परिजनों का कहना है कि पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट आएगी तब ही अंकिता की अंत्येष्टि की जाएगी। अंकिता पौड़ी जिले की रहने वाली थी, लेकिन पौड़ी जिले के मंत्री और विधायक अभी तक परिजनों से मिलने नहीं पहुंचे हैं।
पौड़ी गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावच ने अंकिता भंडारी के पिता एवं परिजनों से मुलाकात कर अपनी सांत्वना व्यक्त की। उन्हें विश्वास दिलाया कि हम सब इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं और यह भी विश्वास दिलाया कि परिवार को पूर्ण न्याय मिलेगा दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिलवाएंगे एवं परिवार को सरकार की तरफ से हर सम्भव मदद मिलेगी। इसके अलावा श्रीनगर विधायक और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी संवेदना जाहिर करने नहीं पहुंचे। जबकि, जिले में 6 विधायक हैं, लेकिन कोई भी नहीं अंकिता के परिजनों को ढांढस बंधाने और अंतिम संस्कार में शामिल होने नहीं पहुंचा है। जिससे लोगों का आक्रोश और बढ़ गया है।

विधायकों को कहीं विरोध का डर तो नहीं सता रहा
बीते रोज भी जब यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट एम्स ऋषिकेश पहुंचीं तो लोगों ने जोरदार विरोध किया। आक्रोशित भीड़ ने विधायक रेनू बिष्ट की गाड़ी पर तोड़फोड़ भी की। वहीं माहौल खराब होता देख विधायक वहां से निकल गईं। माना जा रहा है कि विरोध और प्रदर्शन के चलते मंत्री और विधायक दूरी बना रहे हैं। वहीं, अंकिता के परिजनों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। फिलहाल शासन-प्रशासन परिजनों को मनाने में जुटा हुआ है।

नाराज लोगों ने बदरीनाथ हाईवे किया जाम
अंकिता भंडारी केस में जहां एक तरफ परिजनों ने अंतिम संस्कार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक रोका हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों का गुस्सा भी देखने को मिल रहा है। लोग बड़ी संख्या में बेस अस्पताल की मोर्चरी के पास जमा हो गए हैं। नाराज लोगों ने ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे को जाम कर दिया है। स्थानीय लोग, छात्र, विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग हाईवे पर धरने पर बैठ गए हैं।
वहीं, बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी परिजनों से मिलने श्रीनगर पहुंचे। उन्होंने सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल किए। उन्होंने कहा कि पौड़ी जिले से बीजेपी के 6 विधायक विधानसभा गए हैं। दो कैबिनेट मंत्री सरकार में हैं। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भी पौड़ी की हैं, लेकिन कोई परिजनों से मिलने अभी तक श्रीनगर नहीं आए हैं। जो उनकी संवेदनहीनता को दर्शाता है।

देवाल में लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर देवाल विकासखंड के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। देवाल के पूर्व प्रमुख उर्मिला बिष्ट और कांग्रेसी नेता महावीर बिष्ट ने कहा कि इस पूरे मामले में पूर्व राज्य मंत्री के बेटे की संलिप्तता पाई गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अंकिता के हत्यारे को बचाना चाहती है। इसलिए इस मामले में सीबीआई जांच होनी जरूरी है।