चंपावतनवीनतमनैनीताल

विभिन्न मांगों को लेकर कुमाऊं में कल से टैक्सी संचालन बंद रखने का ऐलान

Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। महासंघ टैक्सी यूनियन (कुमाऊं मंडल) ने 12 अप्रैल से टैक्सी संचालन बंद करने का निर्णय लिया है। यूनियन पदाधिकारियों का कहना है कि टैक्सी मालिकों का शोषण किया जा रहा है। पूर्व में मांगें उठाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई।

Ad

यूनियन पदाधिकारियों की बृहस्पतिवार को स्थानीय टैक्सी स्टैंड पर बैठक हुई। जिसमें कहा गया कि फिटनेस फीस तय सरकारी दरों से अधिक ली जा रही हैं। प्राइवेट फिटनेस सेंटर पर मनमानी की जा रही है। कुमाऊं कमिश्नर ने करीब एक साल पहले बेलबाबा मंदिर के पास स्थित फिटनेस सेंटर पर छापा मारकर अनियमितताएं पकड़ीं थीं। इसके बावजूद उसी संचालक को फिर से काम सौंप दिया गया। पदाधिकारियों ने आरटीओ कार्यालय में ही फिटनेस की व्यवस्था किए जाने और स्वयं सरकार की ओर से ही इसे संचालित किए जाने की मांग की। टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि नैनीताल शहर में टैक्सियों को अनावश्यक रोका जा रहा है। वहीं अन्य वाहन खुलेआम नैनीताल शहर में आवाजाही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि नैनीताल में प्रवेश पर पाबंदी है, तो सभी वाहनों पर यह नियम लागू होना चाहिए। बैठक में नैनीताल लेक का टोल टैक्स व पार्किंग शुल्क बढ़ाने का भी विरोध किया गया।

यूनियन के उपाध्यक्ष मनोज भट्ट ने कहा कि उनकी समस्याओं का समाधान न होने पर कल शनिवार से कुमाऊं भर की 70 हजार टैक्सियों का संचालन बंद करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में ठाकुर सिंह बिष्ट, भरतभूषण, महेश पांडे, दीपक, रमेश जोशी, दीपक चौधरी, मदन कुमार, चंचल सिंह, मदन कुमार, करतार सिंह, प्रशांत नेगी आदि मौजूद रहे।

Ad