चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

असामाजिक तत्व कर रहे हैं सीएम की छवि धूमिल करने का प्रयास : गोविंद सामंत

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की छवि को असामाजिक तत्वों द्वारा धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें बताया जा रहा है कि टनकपुर क्षेत्र के अंतर्गत बाढ़ सुरक्षा के बंदोबस्त नहीं किए गए हैं और नालियां बंद हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत ने भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी की टनकपुर क्षेत्र के अंतर्गत 6 करोड़ की लागत से हॉट मिक्स का कार्य किया गया है। साथ ही बाढ़ सुरक्षा के अंतर्गत गैंडाख्याली और शारदा नदी के डूब क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र तथा अन्य स्थानों में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य पहले ही कर लिए गए हैं।

Ad Ad

कुछ दिन पूर्व टनकपुर में जल भराव की सूचना मिली थी, जिसे स्वयं एसडीएम आकाश जोशी ने नगर पालिका के साथ हल कर किया। जबकि कुछ लोगों द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है और सोशल मीडिया में भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी मनीष कुमार और एसडीएम टनकपुर आकाश जोशी द्वारा जल भराव बाढ़ आदि को लेकर पूर्व में ही तैयारी कर ली हैं। साथ ही टोल फ्री नंबर भी हर तहसील स्तर पर जारी हुए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी लगातार विकास कार्यों की मॉनिटरिंग करते हैं। जिलाधिकारी हर सप्ताह बाढ़ सुरक्षा को लेकर स्वयं समीक्षा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं। जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। उन्होंने लोगों से अपील करी कि किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी के झांसे में ना आएं।

Ad Ad
Ad Ad Ad