पूर्णागिरि रोड पर हुआ हादसा, बाल बाल बचे तीर्थयात्री
टनकपुर/चम्पावत। पूर्णागिरि रोड पर एक मैक्स जीप हादसे का शिकार हो गई। गनीमत रही कि वाहन में सवार सभी तीर्थयात्री बाल बाल बच गए। बताया जा रहा है कि बुधवार को लगभग साढ़े बारह बजे तेज रफ्तार मैक्स टैक्सी ग्राम पंचायत गेंडाखाली में एक अन्य वाहन से टकराने के बाद रोड से नीचे खाई में गिर गई। टैक्सी में सवार लोग तीर्थयात्री बताये जा रहे हैं। सभी लोग सुरक्षित हैं। मौके से टैक्सी चालक फरार बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे तीर्थयात्रीयों से भरी मैक्स UKO5TA- 0245 पूर्णागिरि से टनकपुर को आ रही थी। ग्राम पंचायत गेंडाखाली के नजदीक किसी अन्य वाहन की टक्कर से वो सड़क के नीचे जा गिरी। जिस कारण तीर्थयात्री में अफरा तफरी मच गयीं। घबराये यात्री टैक्सी से निकलकर बदहवाश अवस्था में सड़क पर पहुंचे। तब तक लोगों को भारी भीड़ जमा हो गयी। सभी तीर्थयात्री सुरक्षित हैं।