चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : नंदा-सुनंदा की मूर्ति को अपर्णा ने दिया आकर्षक रूप

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला मुख्यालय में आयोजित हो रहे नंदा-सुनंदा महोत्सव को इस बार मां की मूर्ति को अपर्णा ने खास और आकर्षक बना दिया है। अपर्णा की विशेष कला ने मूर्तियों को भव्यता प्रदान की है।

चम्पावत के सेलाखोला में रहने वाली अपर्णा पनेरू की बचपन से ही कला के क्षेत्र में विशेष रूचि रही है। जीजीआईसी चम्पावत से इंटरमीडिएट करने के बाद अपर्णा ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से ललित कला से स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी कर ली है। अब वह प्रशिक्षण कार्यक्रम और सामाजिक कार्यों के माध्यम से कला व ऐपण के क्षेत्र में अपने कार्य को आगे बढ़ा रही हैं। चम्पावत में चल रहे नंदा-सुनंदा महोत्सव में अपर्णा की कला ने माता की मूर्ति को बेहद खास बना दिया है। अपर्णा ने बताया कि उन्हें दोनों मूर्तियों को तैयार करने में एक हफ्ते का समय लगा। बेहद लगन और एकाग्रता के साथ किया कार्य मां नंदा-सुनंदा की मूर्ति में झलक रहा है। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार मां नंदा-सुनंदा की मूर्ति विशेष और आकर्षक नजर आ रही है। मूर्ति कार्य में सहयोग के लिए समिति ने अपर्णा पनेरू को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Ad