जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

मां पूर्णागिरि मेला # एसडीएम के आश्वासन पर भाजपा मोर्चा जिलाध्यक्ष ने समाप्त किया धरना

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। तहसील परिसर में अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष मदन कुमार व अन्य ने टैक्सी यूनियन पर मां पूर्णागिरि मेले में टैक्सी संचालकों से अवैध वसूली किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग को लेकर गुरुवार को धरना शुरू कर दिया। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने उनसे बातचीत की और उनकी तीन सूत्रीय मांगों पर कार्यवाही किए जाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद भाजपा नेता व अन्य ने धरना समाप्त कर दिया। भाजपा नेता मदन कुमार ने आरोप लगाया है कि ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर तक चल रहे वाहनों से टैक्सी यूनियन 1200 रुपये अवैध रूप से वसूल रही है। उन्होंने इस पर कार्यवाही किए जाने की मांग उठाई। साथ ही कहा कि ठूलीगाड़ से भैरव मंदिर तक सभी वाहन चलने चाहिए। वह टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष को पद से हटाने की भी मांग कर रहे थे। उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया उनसे वार्ता कर तीनों मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया है। एसडीएम ने बताया कि टैक्सी यूनियन अध्यक्ष वार्ता करने के बाद जिला पंचायत से शुल्क वसूली की रसीद दिए जाने को कहा जाएगा। एसडीएम ने कहा कि ठूलीगाड़ से भैरव मंदिर तक प्रत्येक दिन रूटीन के हिसाब से वाहन चलाए जाएंगे। एसडीएम ने धरना दे रहे भाजपा नेता व टैक्सी संचालकों को बताया कि अगर यूनियन के 60 प्रतिशत सदस्य दुबारा चुनाव कराए जाने संबंधी मांग पत्र सौंपते हैं तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। इस पर भाजपा नेता व टैक्सी संचालकों ने धरना समाप्त कर दिया।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड