जनपद चम्पावत

चम्पावत # वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन आमंत्रित

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। राज्य सरकार की ओर से संचालित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना और दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होम स्टे) विकास योजना के तहत बेरोजगार अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना में होटल, रेस्टोरेंट, मोटर वर्कशॉप स्थापना, बेकरी की स्थापना, लाउंड्री की स्थापना, फोटोग्राफी या पक्षी अवलोकन उपकरणों की खरीद, टेंट एवं कैंपिंग सुविधाओं का विकास, योग ध्यान केंद्र की स्थापना, टैंपो, ट्रैवलर, जिप्सी खरीदने, हर्बल टूरिज्म प्रोजेक्ट रिवर राफ्टिंग उपकरणों की खरीद सहित पर्यटन विकास से संबंधित कोई भी प्रोजेक्ट हो उसके लिए ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास विकास योजना के तहत नए होम स्टे भवनों का निर्माण और पुराने भवनों का होम स्टे के लिए उच्चीकरण एवं मरम्मत आदि के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया कि दोनों ही योजनाओं के लिए इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र विभागीय पोर्टल में ऑनलाइन अपलोड करने के बाद सभी वांछित प्रपत्रों को जिला पर्यटन विकास कार्यालय चंपावत में जमा कर सकते हैं।

युवक-युवतियों को दिया जाएगा टूरिस्ट गाइड बनने का प्रशिक्षण
चंपावत। पर्यटन विकास विभाग की ओर से स्थानीय शिक्षित युवक एवं युवतियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए लोहाघाट और टनकपुर में 10 दिनी टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण भी प्रस्तावित किया है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक पर्यटन कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड