चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर-अस्कोट सीसी मोटर रोड के पुनर्निर्माण को ₹1.15 करोड़ की स्वीकृति

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क संपर्क को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जनपद चम्पावत के टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बस्तिया में स्थित टनकपुर-अस्कोट सीसी मोटर रोड के पुनर्निर्माण एवं सुधार कार्य हेतु शासन स्तर पर पूर्ण प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

इस परियोजना के लिए कुल ₹115.94 लाख (रुपये एक करोड़ पन्द्रह लाख चौरानवे हजार मात्र) की स्वीकृति राज्य योजना के अंतर्गत जारी की गई है। प्रस्तावित मार्ग की कुल लंबाई 1.100 किलोमीटर है। यह कार्य परियोजना आईडी-3946 के अंतर्गत संचालित की जाएगी, जिसका निष्पादन लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि यह सड़क पुनर्निर्माण एवं सुधार कार्य क्षेत्रवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात सिद्ध होगा। मार्ग के सुधारीकरण से ग्रामीणों, व्यापारियों एवं आमजन को आवागमन में होने वाली कठिनाइयों से राहत मिलेगी तथा क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को भी गति प्राप्त होगी।

Ad