उत्तराखण्डनवीनतमपौड़ीहादसा

सिलेंडर में आग लगते ही हुआ जोरदार धमाका, दहल उठा मलेथा निर्माणाधीन रेलवे प्रोजेक्ट परिसर

Ad
ख़बर शेयर करें -

श्रीनगर गढ़वाल। मलेथा में निर्माणाधीन रेलवे प्रोजेक्ट में सिलेंडर ब्लास्ट का वीडियो सामने आया है। सिलेंडर ब्लास्ट होते ही लोगों में ही नहीं मवेशियों में भगदड़ मच गई। देखते ही देखते मलेथा निर्माणाधीन रेलवे प्रोजेक्ट के कर्मचारियों के हट्स आग की भेंट चढ़ गए। सिलेंडर का ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि लोगों की रूह कांप गई और कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया।

Ad

गौर हो कि अब इस अग्निकांड का खौफनाक वीडियो सामने आया है। सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद कैसे हट्स को पूरी तरह आग की चपेट में ले लिया। सिलेंडर तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ। वहीं आग इतनी भयंकर थी कि चारों तरफ धुएं का गुबार नजर आ रहा था। वहीं आग लगने की वजह हट्स में शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। बता दें कि मलेथा में हट्स में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया और लोग इधर उधर भागने लगे। तत्काल घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकर कर्मियों व लोगों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया।

वहीं भीषण आग की चपेट आने से दो मोटरसाइकिलें और कर्मचारियों के हट्स में रखा सामान जलकर राख हो गया। वहीं कर्मचारियों के लिए बनाए हट्स में लगभग 34 कर्मचारी रहते हैं। बताया जा रहा है कि घटना के समय हट्स में कर्मचारी मौजूद नहीं थे, नहीं तो कोई भी अनहोनी हो सकती थी। वहीं घटना के बाद निर्माणाधीन रेलवे प्रोजेक्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लाजिमी हैं।