टनकपुरनवीनतमशिक्षा

टनकपुर आइटीआइ में अशोका लिलैण्ड कंपनी ने अप्रैन्टिशिप के लिए 40 अभ्यर्थियों का चयन किया

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) टनकपुर में अप्रैन्टिशिप ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें सिडकुल पन्तनगर की अशोका लिलैण्ड कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अप्रैन्टिशिप ड्राइव का शुभारम्भ संस्थान के प्रधानाचार्य कविन्द्र सिंह कन्याल ने किया। उन्होंने संस्थान में उपस्थित हुए समस्त अभ्यर्थियों को अशोका लिलैण्ड कम्पनी में होने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी एवं चयनित होने की दशा में पूर्ण अनुशासन एवं निष्ठा के साथ कार्य करने की हिदायत दी।

Ad

संस्थान में उपस्थित प्रतिभागियों की अशोका लिलैण्ड कम्पनी से आये हुए प्रतिनिधियों द्वारा लिखित / मौखिक परीक्षा ली गयी। अप्रैन्टिशिप ड्राइव में कुल 43 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें 40 अभ्यर्थियों का चयन लिखित / मौखिक परीक्षा के आधार पर किया गया, जिन्हें परीक्षा उत्तीर्ण पश्चात मौके पर ही आशय पत्र (Letter of Intent) वितरित किये गये। इस अवसर पर कार्यदेशक गिरीश जोशी, दीपक कलौनी, आशीष कुमार, पूजा राणा, प्रेम रावत, विनोद जोशी, उमेश गड़कोटी सहित अनेक लोग उपस्थित थे। अशोका लिलैण्ड कम्पनी की तरफ से बसन्त पुनेरा, कृपाल सिंह, पूजा देवड़ी एवं नीरज सिंह उपस्थित रहे।

Ad