दैवीय आपदा के वक्त बगैर देरी के सौंपे गए दायित्वों को करें पूरा, डीएम ने ली जिला स्तरीय इंसीडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम टीम की बैठक
चम्पावत। किसी भी दैवीय आपदा के त्वरित प्रतिवेदन को लेकर जनपद में गठित इंसीडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम टीम (आईआरएस) के सदस्यों के आपसी समन्वय के साथ आपदा से निपटने के लिए जिला सभागार में जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मॉक अभ्यास संबंधित बैठक आयोजित की गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से जनपद में गठित आईआरएस टीमों के प्रमुखों एवं उनकी टीम के सदस्यों को उनको दी गई जिम्मेदारी/दायित्वों के बारे में बताया।
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में गठित आईआरएस टीम में सभी प्रमुखों को निर्देश दिए कि आपदा के समय बिना देरी किए सौंपे गए दायित्वों का पूरी तन्मयता के साथ पूरा करें। उन्होंने बताया की कि भूकंप संबंधी मॉक ड्रिल गुरुवार को की जाएगी। इसका स्ट्रेजिंग एरिया गोरलचौड़ मैदान रहेगा। आईआरएस टीम को 5 भाग कमांड स्टाफ, ऑपरेशन सेक्शन, प्लानिंग सेक्शन, लोजेस्टिक एंड फाइनेंस सेक्शन में बाटा गया है। टीम के रिस्पॉन्सिबल ऑफिसर जिला मजिस्ट्रेट तथा डेप्युटी रिस्पॉन्सिबल ऑफिसर पुलिस अधीक्षक हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, प्रभागीय वनाधिकारी आरसी कांडपाल, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, डेप्युटी कमांडेंट 55 बटालियन एनडीआरएफ अमित पाठक, डेप्युटी कमांडेंट पंचम वाहिनी एसएसबी हेमंत कुमार, एपीडी विम्मी जोशी, डीडीओ एसके पंत, ईई पीडब्ल्यूडी विभोर गुप्ता, एसडीएम चम्पावत अनिल कुमार चन्याल, लोहोघाट रिंकु बिष्ट, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार, समस्त खंड विकास अधिकारी समेत आईआरएस टीम के प्रमुख एवं सदस्य आदि उपस्थित रहे।