नवीनतमनैनीतालहादसा

कार हादसे में बुआ और भतीजे की मौत, तीन गंभीर घायल

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: कालाढूंगी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में बुआ और भतीजे की मौत हो गई। कार सवार तीन लोग घायल हुए हैं। जिनको सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सभी लोग रामपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जो हल्द्वानी में एक रिश्तेदार की मौत के बाद मिलने पहुंचे थे। लौटते समय वो हादसे का शिकार हो गए। वहीं हादसे की वजह चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।


जानकारी के अनुसार रामपुर जिले के टांडा बादली मोहल्ला मनिहारन निवासी फिरासत अली (24), जुबेर हिलाल (35), शाहनाज (35) पत्नी जुल्फिकार, मुसब्बिहा (36) पत्नी हाजी शकीर और एक चार वर्षीय मासूम कार संख्या यूपी 14 सीएफ 0234 से हल्द्वानी में किसी रिश्तेदार की मौत के बाद मिलने पहुंचे थे और वापस लौटते समय कालाढूंगी थाना क्षेत्र के बाजपुर मार्ग में गड़प्पु जंगल में उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में मुसब्बिहा और फिरासत की मौके पर ही मौत हो गई, जो आपस में बुआ और भतीजा थे। घायलों को कालाढूंगी अस्पताल से 108 की मदद से हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया। कालाढूंगी थाना प्रभारी भगवान महर ने बताया है कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने से कार पेड़ से टकरा गई होगी। जिससे ये हादसा हुआ। पुलिस हादसों के कारणों की जांच में जुटी हुई है।