जनपद चम्पावत

नमामि गंगे अभियान के तहत महिला दिवस की पूर्व संध्या पर जागरुकता कार्यक्रम और स्वच्छता मिशन का किया गया आयोजन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। नमामि गंगे अभियान की श्रृंखला में महिला दिवस की पूर्व संध्या पर जागरुकता कार्यक्रम और स्वच्छता मिशन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ उल्लेखनीय योगदान के लिए नौ महिलाओं को सम्मानित किया। संगीत विभाग की ओर से सुर-ताल सजे और युवा कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। आयोजन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा.वीके जोशी, राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के प्राचार्य डाॅ. एसके कटियार और नोडल अधिकारी डाॅ.पंकज उप्रेती ने किया। साथ ही इस प्रकार के आयोजनों को अपने व्यवहार में लागू करने की अपील की। कहा कि जल संरक्षण के लिये बहुत जरूरी है कि हम जलस्रोतों, नदी, घाट और इसके मार्गों को हमेशा स्वच्छ रखें। नदियों से हमारा जीवन है यदि हम जागरुक नहीं हुए तो जल के लिये झगड़े बढ़ने लगेंगे। इससे पूर्व संगीत विभाग की कोमल रौतेला और साथियों ने सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। आकांक्षा राय व साथियों ने जागरुकता गीत के माध्यम से सन्देश दिया। कल्पना जोशी, माधवी बिष्ट व साथियों ने रागों की कर्णप्रिय प्रस्तुति की। प्रभातफेरी से शुरु हुए कार्यक्रम में मुण्डन घाट पर स्वच्छता की शपथ ली गई। साथ ही घाट क्षेत्र की महिलाओं को सम्मानित करते हुए नदी की पवित्राता के लिये जागरुक रहने को कहा गया। इस अवसर पर डाॅ. सुमन कुमारी, डा. श्वेता सिंह, डाॅ. सुषमा मक्कड़, डा. वंदना शर्मा, डाॅ. देवकीनन्द गहतोड़ी, डाॅ. विजय डालाकोटी, अनिल पालीवाल, जीतेन्द्र भट्ट, नीरज कापड़ी, प्रत्यक्ष भंडारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड