स्वीप के बैनर तले लोहाघाट में निकाली गई जागरूकता रैली

लोहाघाट। राज्य स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर शनिवार को स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट के छात्र- छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। स्वीप प्रभारी रुचिर जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने लोगों को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए रायनगर चौड़ी ग्राम सभा और नगर के बाड़ीगाड़ आदि क्षेत्रों में रैली निकाली और नारे लगा कर जनमानस को मतदान हेतु जागरूक किया। छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों को मतदान हेतु प्रोत्साहित किया। प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता ने शुभकामनाएं देकर महाविद्यालय से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर डॉ. अर्चना त्रिपाठी, डॉ. सुमन पांडेय, डॉ. विद्या कुमारी, डॉ. महेश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
