जनपद चम्पावत

चम्पावत में बनेगा बाबू जगजीवन राम छात्रावास, वृद्धाश्रम के लिए चयनित की गई भूमि, डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में समाज कल्याण से जुड़े प्रकरणों पर हुई चर्चा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत जिले को एक मॉडल जिला बनाए जाने को लेकर लगातार विभिन्न स्तर पर कार्यवाही गतिमान है। शासन प्रशासन के साथ ही विभिन्न विभागीय स्तर पर तेजी के कार्य किये जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को निदेशक समाज कल्याण एवं अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा जिले में समाज कल्याण विभाग से सम्बंधित विभिन्न प्रकरणों की जानकारी ली गई। इसके साथ ही जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में समाज कल्याण से जुड़े विभिन्न प्रकरणों पर चर्चा की गयी। जिसमें जिला मुख्यालय के डिग्री कालेज के निकट बनने वाले बाबू जगजीवन राम छात्रावास के निर्माण के सम्बंध में समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान अवगत कराया कि भूमि समाज कल्याण विभाग के नाम हस्तांतरण हो गयी है। भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव शासन को भेजे गये थे, जिसमें कुछ आपत्तियां लगी हैं। जिलाधिकारी ने विभाग को निर्देश दिये कि शीघ्र ही आपत्तियों का निस्तारण कर पुनः प्रस्ताव शासन को भेजें ताकि स्वीकृति मिलने पर छात्रावास भवन के निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया जा सके। इसके अतिरिक्त बैठक में अवगत कराया कि जिला मुख्यालय चम्पावत में वृद्धाश्रम हेतु भूमि का चयन हो गया है। भूमि विभाग के नाम हस्तांतरित कर प्रस्ताव तैयार किया जाना है। उक्त सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही समाज कल्याण विभाग के नाम हस्तान्तरण हेतु कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में एक ऐसी प्रणाली विकसित करने के साथ ही ग्रामीण स्तर पर आशा एवं आंगनबाड़ी के माध्यम से सर्वे कराई जाय जिससे कि प्रत्येक पात्र लाभार्थी को समय पर समाज कल्याण की पेंशन योजना का लाभ मिले। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक लाभार्थी जो छात्रवृत्ति का पात्र है उसे छात्रवृत्ति समय पर मिले। इस हेतु शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी है कि ऐसे छात्र छात्राओं का आन लाईन पंजीकरण पोर्टल में करें। साथ ही सभी दिव्यांगजनों के युआईडी कार्ड बनाए जाए तथा उन्हें सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं से भी उन्हें जोड़े ताकि वह अपनी क्षमता के अनुरूप स्वरोजगार कर सकें। इसके अतिरिक्त समाज कल्याण की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गयी। बैठक में निदेशक समाज कल्याण बीएल फिरमाल, अपर निदेशक एनएस डुंगरियाल, उप निदेशक वासुदेव आर्या, समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामन्त, एसीएमओ इंद्रजीत पाण्डेय, मुख्य शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र सक्सेना आदि उपस्थित रहे।