जनपद चम्पावतनवीनतम

बाराकोट क्षेत्र में काम नहीं कर रहे मोबाइल कं​पनियों के नेटवर्क, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। बाराकोट में सरकारी और निजी मोबाइल कंपनियों के नेटवर्क के सही से कार्य न करने के चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आक्रोशित लोगों ने मोबाइल कंपनियों के खिलाफ प्रदर्शन कर प्रशासन से मोबाइल नेटवर्क सही कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक पखवाड़े से बाराकोट क्षेत्र में मोबाइल सेवाएं चरमराई हुईं हैं। मोबाइल के नेटवर्क सही न होने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत के चलते ऑनलाइन कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। खराब नेटवर्क के चलते लोगों की सही ढंग से बात नहीं हो पा रही है। इससे आक्रोशित लोगों ने मोबाइल कंपनियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में नगेंद्र कुमार जोशी, रमेश चंद्र जोशी, देवेंद्र अधिकारी, नंदा बल्लभ जोशी, विनोद जोशी, दुर्गेश जोशी, नकुल जोशी, नवल जोशी, सुनील जोशी, हेमा देवी, मीना देवी, जगदीश जोशी आदि शामिल थे। दूसरी तरफ बीएसएनएल के अभियंता संजीव कन्नौजिया की ओर से कहा गया है कि विगत दिनों बिजली कनेक्शन काटे जाने के बाद कुछ समय सेवा बाधित रही। विद्युुत कनेक्शन जुड़ने के बाद बीएसएनएल की सेवाएं सुचारु रूप से चल रही हैं।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड