उत्तराखण्डनवीनतमबागेश्वर

बागेश्वर उप चुनाव : 172 केंद्रों पर शुरू हुआ मतदान, पांच प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे 1,18225 मतदाता

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव के लिए आज मंगलवार को मतदान शुरू हो गया है। बागेश्वर में 1,18,225 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 60,045 पुरुष और 58,180 महिला मतदाता शामिल हैं। रातभर हुई बारिश के चलते अभी कम संख्या में लोग पोलिंग बूथ पहुंचे हैं। मौसम खुलने के साथ ही धीरे-धीरे मतदान केंद्रों पर भीड़ जुटने की संभावना है। मालूम हो कि बागेश्वर की सीट उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन होने के चलते खाली हुई है।

कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार ने मंडलसेरा बूथ पर अपनी पत्नी रितु बसंत के साथ मतदान किया। वहीं, भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने भी सैनिक कल्याण कार्यालय स्थित बूथ पर वोट डाला। इसके साथ ही मैदान में सपा के भगवती प्रसाद, उक्रांद के अर्जुन कुमार देव और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भगवत कोहली डटे हैं। आज इनका भाग्य मतपेटियों में कैद हो जाएगा। बताया जा रहा है कि उप चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने 24,23,183 रुपये, कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार ने 19,64,100 रुपये, उपपा प्रत्याशी भगवत कोहली ने 1,24,430 रुपये, सपा प्रत्याशी भगवती प्रसाद त्रिकोटी ने 1,71,96 रुपये व्यय किए हैं जबकि उक्रांद प्रत्याशी अर्जुन देव ने 3,33,096 रुपये व्यय किए हैं।

संचार विहीन नौ बूथ की सूचना का आदान-प्रदान वायरलेस से
बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में नौ बूथ संचार विहीन हैं। यह सभी बूथ लाहुरघाटी के हैं। इन बूथों से सूचनाओं का आदान-प्रदान पुलिस के वायरलेस सिस्टम से होगा। सहायक निर्वाचन अधिकारी आरसी आर्या ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भाटनीकोट, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मनकोट, राजकीय प्राथमिक विद्यालय विनायक तोक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाख, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सलानी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गनीगांव, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुराग, राजकीय प्राथमिक विद्यालय लमचूला और राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिमगड़ी संचार सुविधा से वंचित हैं। इन बूथों में सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए पुलिस के रिपीटर लगाए गए हैं।

सबसे कम 109 वोटर सिमगड़ी बूथ में
बागेश्वर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 188 मतदेय स्थलों में सबसे अधिक 1220 मतदाता गरुड़ के मैगड़ीस्टेट मतदेय स्थल में हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सबसे कम 109 मतदाता सिमगड़ी मतदेय स्थल में हैं।

1,18225 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
बागेश्वर विधानसभा सीट में 1,18,225 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 60,045 पुरुष और 58,180 महिला मतदाता शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र में सर्विस मतदाताओं की संख्या 2,207 हैं। इनमें 57 महिलाएं हैं। 80 वर्ष से अधिक उम्र के 943 मतदाता और 50 दिव्यांग मतदाता हैं जिन्होंने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया है।