टनकपुर : वैवाहिक कार्यक्रम में आतिशबाजी, हर्ष फायरिंग एवं डीजे पर लगाया प्रतिबंध!
टनकपुर/चम्पावत। क्षेत्र के एक गांव के लोगों ने वैवाहिक कार्यक्रमों सहित अन्य कार्यक्रमों के दौरान डीजे, आतिशबाजी सहित हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंध लगाया है। इस सम्बन्ध में गांव में सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस भी चस्पा कर दिए गए हैं।
मामला टनकपुर के मुस्लिम बाहुल्य गांव मनिहारगोठ का है, जहां रविवार को मलक एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ‘मस्जिद कमेटी’ की एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न मौलानाओं और धार्मिक जानकारों ने हिस्सा किया। बैठक में शामिल लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि गांव में मुस्लिम समाज में होने वाले निकाह एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में डीजे, आतिशबाजी और हर्ष फायरिंग आदि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह निर्णय सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा, सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए लिया गया है। तय किया गया कि नियम का पालन न करने वालों के यहां निकाह नहीं पढ़ा जाएगा।

मस्जिद कमेटी के इस निर्णय ने सभी को चौंका दिया है और फैसले की चर्चा जगह – जगह हो रही है। अब देखना यह होगा कि मस्जिद कमेटी द्वारा लिए गए इस निर्णय को आम जन किस तरह से लेते हैं। यह भी देखने वाली बात होगी कि आज के समय में जब लगभग हर घर में स्पीकर, मोबाइल या टीवी में गाने बजाए जाते हैं, ऐसे में विवाह व अन्य कार्यक्रमों में डीजे, आतिशबाजी पर लगे प्रतिबंध का क्या असर होगा।

