किरौड़ा हादसे में मरने वालों की संख्या हुई दो, एक युवती का शव बैराज से हुआ बरामद, एक अन्य की तलाश जारी
टनकपुर। किरौड़ा नाले में मैक्स जीप के बहने के मामले में लापता एक युवती का शव बैराज से बरामद हुआ है। मालूम हो कि आज सुबह पूर्णागिरि मार्ग पर किरौड़ा नाले में एक मैक्स जीप Uk05TA/1206 बह गई थी। रात भर हुई बारिश की वजह से किरौड़ा नाला उफान पर था। पानी बढ़ा होने के बाद भी चालक ने जीप को नाला पार कराने की कोशिश की, जिसके चलते जीप बह गई। जीप के बहने से उसमें सवार एक 14 वर्षीय किशोरी की तत्काल मौत हो गई थी। वहीं एसडीआरएफ व पुलिस के जवानों ने छह लोगों को बचा लिया था। जिनमें से पांच का इलाज उप जिला चिकित्सालय में चल रहा है। उनमें एक को रेफर किया गया है। वहीं जीप सवार दो लोग लापता थे। उनमें एक युवती सोना कौर पुत्री मक्खन सिंह निवासी रघुलिया खटीमा उधम सिंह नगर उम्र 24 वर्ष का शव एसडीआरएफ व पुलिस की टीम ने बैराज से बरामद किया है। मंगल सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी विजयपुर पकड़िया खटीमा उधमसिंहनगर उम्र 9 वर्ष लापता अभी भी लापता है। रेस्क्यू में लगी पुलिस टीम में योगेश चंद्र उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर, व0उ0नि0 सुरेंद्र सिंह कोरंगा, थाना टनकपुर, व0उ0नि0 दिलबर सिंह भंडारी चौकी पर भारी बूम, व0उ0नि0 राकेश कठैत चौकी प्रभारी ठूलीगाड़, उ0नि0 ओमप्रकाश थाना टनकपुर, मुख्य आरक्षी रामलाल, मुख्य आरक्षी लाल बाबू, अग्निशमन टनकपुर, जल पुलिस टनकपुर तथा एसडीआरफ टीम शामिल रही। वहीं डॉ. घनश्याम तिवाड़ी ने बताया कि मैक्स चालक उबैश पुत्र खुर्शीद शाह निवासी वर्मा लाइन वार्ड नंबर 03 टनकपुर को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।