बनबसा में अमरूद तोड़ने को लेकर हुए विवाद में हुआ बलवा!, जमकर कर चले लाठी डंडे, वीडियो हो रहा वायरल


बनबसा। मंगलवार की देर शाम लाइन पार झोपड़पट्टी में दो पक्षों में हुआ विवाद खासा हंगामेदार हो गया। इस दौरान जमकर लाठी डंडे चले। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर प्रहार किए। मारपीट के इस मामले में कई लोग चोटिल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चार लोगों को हिरासत में लिया है। सोशल मीडिया में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि लाइन पार झोपड़पट्टी में कुछ बच्चे एक घर पर अमरूद तोड़ने गए। मकान मालिक के बच्चे ने अमरूद तोड़ने से मना किया। इस पर उनमें विवाद हो गया। बच्चों का विवाद पर दोनों पक्षों के परिजनों ने लाठी डंडे चले और पथराव किया। सीओ बीसी पंत ने मीडिया को बताया है कि दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था को बिगड़ने नही दिया जाएगा। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने मीडिया को बताया है कि वार्ड संख्या चार बनबसा निवासी अजीम ने गुफरान, मुस्ताक, शेर अली, शेर मोहम्मद, नदीम, राजू अली के अलावा पंद्रह और दूसरे पक्ष के वार्ड संख्या चार बनबसा निवासी राजू अली ने अजीम, आसिफ, राहुल शर्मा, सलीम अहमद और पंद्रह अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। दोनों पक्षों पर आईपीसी की धारा 147/148/323/504/506 के तहत केस दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच एसआई केसी जोशी और अरविंद गुप्ता को सौंपी गई है।
सीओ विपिन चन्द्र पन्त ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है
धारा – 147/148/323/504/506 आईपीसी
वादी अजीम पुत्र सलीम अहमद निवासी वार्ड 04, बनबसा
प्रतिवादी- गुफरान पुत्र उस्मान, मुस्ताक पुत्र मुख्तार, शेर अली पुत्र राजू अली, शेर मोहम्मद पुत्र जुम्मन शाह, नदीम पुत्र नसरुद्दीन, राजू अली पुत्र मुख्तार
2 – द्वितीय पक्ष
धारा- 147/148/323 आईपीसी
वादी- राजू अली पुत्र मुख्तार अली
प्रतिवादी- अजीम पुत्र सलीम, आसिफ, राहुल पुत्र ओमप्रकाश शर्मा,सलीम पुत्र हमीदुल्लाह शामिल हैं
