उत्तराखण्डनवीनतमहरिद्वार

हरिद्वार की प्रियंका बनी राज्य की पहली सरकारी महिला ड्राइवर, जानें ये कैसे हुआ संभव…

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। हरिद्वार की प्रियंका ने किसी भी परीक्षा को पास कर राज्य की पहली महिला ड्राइवर होने का कीर्तिमान स्थापित किया है। हाल ही में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों में ड्राइवर भर्ती का परिणाम घोषित किया। जिसमें हरिद्वार की प्रियंका ने एकमात्र महिला अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा उत्तीर्ण की है। प्रियंका को वन विभाग में ड्राइवर की भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण की। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा ड्राइवर भर्ती परीक्षा दो चरणो में आयोजित की गई थी। पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया तथा द्वितीय चरण में चालक परीक्षा का आयोजन किया गया। 171 सफल अभ्यर्थियों में प्रियंका एकमात्र महिला अभ्यर्थी हैं। वह उत्तराखंड में किसी भी भर्ती परीक्षा को पास कर बनने वाली पहली महिला ड्राइवर भी हैं।