बनबसा

बनबसा : आत्महत्या को उकसाने के आरोप में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Ad
ख़बर शेयर करें -

बनबसा। बनबसा निवासी युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने तीन माह की जांच के बाद एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जानकारी के मुताबिक बनबसा निवासी गीता देवी पत्नी नुक्ता प्रसाद की पुत्री वैशाली ने पिछले साल 25 दिसंबर को घर के भीतर फंदे से लटक कर जान दे दी थी। जिसके बाद उसकी मां गीता ने बनबसा थाने में नगर पंचायत के समीप रहने वाले चंदन राठौर के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी। परिजनों का आरोप था कि चंदन ने उनकी बेटी से चार पांच साल तक पैसे ऐंठे। आरोप लगाया कि विवाह करने का झांसा देकर वैशाली से एक लाख बीस हजार रुपये ऐंठ लिए। साथ ही आरोपी ने उनकी बेटी को अश्लील वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी। जिससे आहत होकर युवती ने आत्महत्या कर ली। तीन महीने तक जांच करने के बाद पुलिस ने शनिवार को आरोपी चंदन राठौर के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Ad
Ad