बनबसा : देवीपुरा में बही बालिका का शव हुड्डी नदी से बरामद हुआ
बनबसा। रविवार की देर शाम मूसलाधार वर्षा होने के कारण देवीपुरा गांव बाढ़ की चपेट में आ गया था। जिसमें देवीपुरा की एक बलिका सुशीला चंद पुत्री पुष्कर राज चंद उम्र 15 साल बाढ़ की चपेट में आकर बह गई थी। घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद एसडीआरएफ एनडीआरफ एवं स्थानीय गोताखोरों द्वारा बालिका का हुड्डी नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। जिसके बाद आज बालिका का शव हुड्डी नदी में बरामद हुआ। थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि पुलिस को शव हुड्डी नदी के समीप बरामद हुआ है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बालिका पुलिया के समीप खड़ी थी और अचानक ग्राम सभा में पानी घुस जाने के कारण वह पानी की चपेट में आकर बह गई। शव मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि बालिका अपनी नानी के घर पर रह रही थी। उसके पिता नहीं हैं।