चंपावतनवीनतमबनबसा

बनबसा : जिलाधिकारी ने हेलागोठ में रात्रि चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

Ad
ख़बर शेयर करें -

सिंचाई विभाग को हुड्डी नदी से हो रहे भू-कटाव को रोकने के लिए वायर क्रेट निर्माण कराने के निर्देश दिए

बनबसा/चम्पावत। जनपद के समग्र विकास एवं ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार ने ग्राम पंचायत चंदनी के राजस्व ग्राम हेलागोठ में रात्रि चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों के साथ बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं तथा मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

Ad

रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने गांव में गौशाला, शौचालय, आंगनबाड़ी केंद्र, सड़क, बिजली एवं प्रकाश व्यवस्था से संबंधित समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी चम्पावत को निर्देशित किया कि पात्र ग्रामीणों के लिए प्राथमिकता के आधार पर शौचालय, गौशाला आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।


ग्रामीणों ने विशेष रूप से बताया कि गांव में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था न होने के कारण रात्रि के समय आवागमन में कठिनाई होती है, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीओ विद्युत विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ग्रामीणों ने हुड्डी नदी से हो रहे भू-कटाव की समस्या को भी जिलाधिकारी के समक्ष रखा। इस पर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को भू-कटाव रोकने हेतु वायर क्रेट निर्माण कराने के निर्देश दिए।

ग्रामीणों की समस्त समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए जिलाधिकारी ने गांव में सोलर लाइट लगाने, ओपन जिम स्थापित करने तथा अन्य मूलभूत सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए, ताकि बच्चों, युवाओं एवं ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और गांव का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके। इसके अतिरिक्त यशोदा देवी द्वारा स्थायी निवास निर्माण हेतु दिए गए आवेदन पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए, जिससे पात्र लाभार्थी को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके।

जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार का उद्देश्य अंतिम छोर तक खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा तथा विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, जिला पंचायत सदस्य सरोज चंद, ग्राम प्रधान प्रमिला ज्याल, उपजिलाधिकारी आकाश जोशी, खंड विकास अधिकारी अशोक अधिकारी, ईई लोनिवि एमसी पलड़िया, वन विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड