चम्पावत : बाराकोट विकास खंड की बीडीसी बैठक में जनप्रतिनिधियों ने उठाईं क्षेत्र की दर्जनों समस्याएं, डीएम ने अफसरों को दिए शिकायतों को गंभीरता से लेने के निर्देश
बाराकोट/चम्पावत। क्षेत्र पंचायत समिति बाराकोट की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याएं उठाई। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को मांगों व समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करें तथा समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों की गुणवत्ता की भी जांच करें। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित कराएं।
खंड विकास कार्यालय बाराकोट सभागार में गुरुवार को क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक क्षेत्र प्रमुख विनीता फर्त्याल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, पेंशन, कृषि, उद्यान, आदि मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में विगत बैठक में क्षेत्र में जंगली जानवरों व बंदरों से खेतों को हो रहे नुकसान के मुद्दे पर की गई कार्यवाही पर एसडीओ वन ने अवगत कराया की क्षेत्र में गत गत वर्ष 215 बंदर पकड़ने की कार्यवाही की गई। इस वर्ष इस संबंध में बजट प्राप्त होने पर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में बंतोली से आए प्रतिनिधि सहित अन्य सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि क्षेत्र के सभी गांव में बंदरों द्वारा खेती/ फसल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उनसे निजात दिलाए जाने की सभी क्षेत्रवासियों के द्वारा मांग की गई। इस पर एसडीओ वन ने बताया कि बंदरों को पड़कर रानीबाग ले जाकर उनका बधियाकरण किया जाता है, फिर उन्हें जंगलों में ही छोड़ दिया जाता है। उन्होंने बताया इससे बंदरों की संख्या को कंट्रोल किया जा रहा है। इस वर्ष भी यह कार्य किया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी ने वन विभाग को निर्देश दिए कि वह शीघ्र बजट की मांग करते हुए बंदर पकड़े जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस संबंध में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि नरियाल गांव में पशु प्रजनन परिक्षेत्र में बंदर बाड़ा बनाए जाने हेतु डीपीआर तैयार की जा रही है, ताकि समस्या का समाधान हो सके।
बैठक में विभिन्न सदस्यों द्वारा वनाग्नि काल में जंगलों की आग की रोकथाम हेतु मनरेगा से वनाग्निकाल के दौरान चौकीदार नियुक्त किए जाने की मांग की गई। ताकि वनों को आग से बचाया जा सके। स्वास्थ्य विभाग की समस्या के संबंध में बाराकोट स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित चिकित्सा लैब का शीघ्र संचालन किए जाने की मांग पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया कि तकनीकी स्टाफ की नियुक्ति की कार्यवाही गतिमान है। पशुपालन विभाग की समीक्षा के संबंध में छेड़ागांव में मृत पशुओं के मुआवजा दिलाए जाने के साथ ही बापरू न्याय पंचायत में पशुपालन केंद्र खोले जाने की भी मांग की गई, जिस संबंध में संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में प्राथमिक विद्यालय छेड़ा में क्षतिग्रस्त विद्यालय भवन की मरम्मत किए जाने की मांग क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि द्वारा की गई। इस संबंध में जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को तत्काल विद्यालय भवन मरम्मत के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस संबंध में उप जिलाधिकारी लोहाघाट को भी स्थलीय निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए,ताकि आपदा मानक में होने पर उक्त धनराशि से मरम्मत कार्य किया जा सके। बैठक में ग्राम पंचायत बिसराडी में विद्यालय भवनों में पूर्व में कराए गए कार्यों की गुणवत्ता को खराब बताते हुए पुनः मरम्मत कार्य कराने की मांग क्षेत्र प्रतिनिधि द्वारा की गई जिस पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिए। सदन में विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में भोजन कक्ष मरम्मत की मांग पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि विकास खंड के अंतर्गत 35 भोजन कक्ष्यों की मरम्मत का प्रस्ताव भेजा गया है। धनराशि प्राप्त होने पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा। बैठक में सदन में शीघ्र ही बाराकोट में खंड शिक्षा अधिकारी की तैनाती का भी मामला रखा,इसके अतिरिक्त
जीआईसी बाराकोट में कॉमर्स विषय के संचालन की भी क्षेत्रवासियों द्वारा मांग रखी गई। इस संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि वह शीघ्र ही खंड शिक्षा अधिकारी की तैनाती व कॉमर्स विषय खोले जाने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजेंगे। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने तथा माह में स्वयं भी यहां आकर समीक्षा करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि कांकड़ जीजीआईसी में नए भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने इस संबंध में कार्यदायी संस्था अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग को भी आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता विद्युत ने अवगत कराया की क्षेत्र के गल्ला गांव, तड़ीगांव, बाराकोट, बापरू, चौमेल, रेगडू आदि कुल 17 गांव हेतु विद्युत पोल लगाए जाने के प्रस्ताव भेजे गए हैं।
बैठक में तल्ला बापरु में झूल रहे विद्युत तारों को ठीक करने की मांग की गई। बिसराडी गांव में बीपीएल परिवार को विद्युत संयोजन देने की मांग की गई। बैठक में माननीय विधायक द्वारा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांव में बिना रीडिंग के विद्युत बिल भेजने की समस्या के शीघ्र समाधान का मामला सदन में रखा गया। सदन में विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा विद्युत तारों से पेड़ो की लोपिंग किए जन की मांग की गई। उरेडा विभाग द्वारा सौर स्वरोजगार योजना की जानकारी देते हुए सभी से इस योजना का लाभ लेने की अपील की गई।
पेयजल निगम तथा जल संस्थान की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता पेयजल निगम ने अवगत कराया की बाराकोट एवं छनदा पंपिंग योजना कार्य प्रगति पर है, जिसमें 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है, उन्होंने यह भी अवगत कराया की मल्ला बापरु सहित तीन अन्य स्थानों में बोरिंग कर हैंडपंप के माध्यम से पेयजल लाइन के निर्माण की सर्वे की जा रही है। बैठक में विभिन्न सदस्यों द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा कराए जा रहे कार्यों की स्पष्ट जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराने तथा सभी कार्यों की जानकारी संस्था द्वारा जो अंग्रेजी भाषा में दी जाती है उसे हिंदी भाषा में दिए जाने की मांग रखी गई। इस संबंध में जल संस्थान तथा पेयजल निगम को जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में बर्दाखान- बिसराडी सड़क की मरम्मत की मांग क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा सदन में रखी गई। इस संबंध में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि इस सड़क के सुधारीकरण का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है । बाराकोट- खलकिना सड़क निर्माण के संबंध में अधिशासी अभियंता ने अवगत कराया की सर्वे का कार्य होना है। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में नवनिर्मित सड़कों के बेहतर निर्माण पर सदस्यों द्वारा लोक निर्माण विभाग का आभार व्यक्त किया गया।
बैठक में विधायक लोहाघाट खुशाल सिंह अधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वह विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में अधिकारियों को सहयोग प्रदान करें तथा ग्राम सभा स्तर पर स्वीकृत सड़क मार्गों व अन्य कार्यों के सर्वे कार्य में सहयोग करें।
बैठक में ग्रामीण निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा संचालित निर्माण कार्यों की जानकारी दी गई। समाज कल्याण तथा दुग्ध विकास की समीक्षा के दौरान सीमा देवी तल्ला बापरू की जनवरी माह में पेंशन ना आने के संबंध में अवगत कराएं जाने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने शीघ्र जांच कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि वर्ष में एक बार पेंशनर का वार्षिक सत्यापन होता है, उसे अवश्य कराते हुए उपलब्ध कराए। इस दौरान दुग्ध विकास से आए सहायक निदेशक द्वारा दुग्ध विकास विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई। बैठक में विभिन्न सदस्यों द्वारा किसानों को अच्छी नस्ल की गाय उपलब्ध कराने का मामला भी सदन में रखा गया। जिस पर जिलाधिकारी ने दुग्ध विभाग को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में क्षेत्र में अधिक से अधिक कास्तकारों को पॉलीहाउस उपलब्ध कराने की मांग के साथ ही मौन पालन तथा मशरूम प्रशिक्षण की मांग जिला उद्यान अधिकारी के समक्ष रखी गई। जिला उद्यान अधिकारी ने कहा कि इस वर्ष जिला योजना में 370 तथा नाबार्ड से 1064 पॉलीहाउस लगना प्रस्तावित हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि क्षेत्र में दो सचल दल हैं, उनके माध्यम से पॉलीहाउस लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त इस वर्ष मौन पालन तथा मशरूम प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। जिला उद्यान अधिकारी ने अवगत कराया कि विभाग के पास बगीचे स्थापित करने के लिए पर्याप्त धनराशि है। किसान बगीचे लगाएं, जिसके लिए उन्हें सहायता दी जाएगी। उन्होंने सभी से अपील की कि वह क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान कराएं। उन्होंने केसर की खेती करने की भी क्षेत्रवासियों से अपील की।
बैठक में सदस्यों द्वारा अवगत कराया कि क्षेत्र में कृषि विभाग द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। सहायक निबंधक सहकारिता द्वारा सहकारिता विभाग की योजनाओं से सम्बन्धित विभिन्न जानकारी दी गई, उन्होंने समिति के माध्यम से दिए जाने वाले फसली ऋण के संबंध में तथा समितियां के माध्यम से खोले जा रहे जन औषधि केंद्रों की जानकारी दी।
सदन में सदस्यों द्वारा लघु सिंचाई के सहायक अभियंता की क्षेत्र में स्थाई तैनाती की मांग की गई। इस संबंध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई को निर्देश दिए की एक सहायक अभियंता को सप्ताह में दो दिन विकासखंड में बैठकर शासकीय कार्यों को संपादित करने के निर्देश दिए। बैठक में सदस्यों द्वारा ऑल वेदर सड़क कटिंग के दौरान विभिन्न स्थानों व डंपिंग जोन से मलवा के सही निस्तारण की मांग रखी गई। इस संबंध में जिलाधिकारी ने एन एच के अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए साथ ही सदन को अवगत कराया कि राष्ट्रीय राजमार्ग अंतर्गत इस वर्ष वन विभाग के माध्यम से सड़क किनारे पौधारोपण कराया जा रहा है। क्षेत्र विकास समिति की बैठक में विधायक लोहाघाट खुशाल सिंह अधिकारी, ज्येष्ट उप प्रमुख नंदा वल्लभ बगोली, जिलाधिकारी नवनीत पांडे, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी लोहाघाट रिंकु बिष्ट, जिला विकास अधिकारी दिनेश दिगारी, खंड विकास अधिकारी एलडी वर्मा सहित तमाम बीडीसी सदस्य व अधिकारी मौजूद रहे।