खेलनवीनतमबनबसा

बनबसा : एनएचपीसी की राष्ट्रीय शतरंज टीम चयन को लेकर प्रतियोगिता शुरू

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। मंगलवार को बनबसा स्थित टनकपुर पावर स्टेशन में एनएचपीसी की राष्ट्रीय शतरंज टीम के चयन को लेकर प्रतियोगिता शुरू हुई। इसका शुभारंभ पावर स्टेशन के महाप्रबंधक राजिल व्यास और महिला कल्याण संस्था अध्यक्षा संगीता व्यास ने दीप जलाकर किया। उन्होंने शतरंज खेल को मानसिक कसरत बताया।

प्रतियोगिता में एनएचपीसी के देश भर के छह क्षेत्रों के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग्य आजमाएंगे। राष्ट्रीय शतरंज टीम में चयन के लिए चंडीगढ़, जम्मू, बनीखेत, दिबांग, सुबानश्री और चिस्ता (सिलगुड़ी क्षेत्र) से यहां पहुंचे हैं। महाप्रबंधक राजिल व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एनएचपीसी की राष्ट्रीय शतरंज टीम का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने विभिन्न परियोजनाओं से 32 खिलाड़ी यहां पहुंचे हैं। प्रतियोगिता के सफल संचालन में रेफरी नकुल चौधरी सेवाएं दे रहे हैं।