बनबसा पुलिस ने तमंचे के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

बनबसा। पुलिस ने चम्पावत जिले के तराई बॉर्डर क्षेत्र जगबूढ़ा पुल के समीप रूटीन चेकिंग के दौरान कल देर शाम एक युवक अल्टो कार यूके06डब्लू/2150 सवार रंजीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह 48 निवासी ग्राम सभा पचपेड़ा तालुके महाराजपुर थाना माधोटांडा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश से तीन अदद जिन्दा कारतूस व एक तमंचा 315बोर के साथ गिरफ्तार किया है। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि रूटिन चैकिंग में एक आरोपी के खिलाफ बनबसा पुलिस ने 30/25आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया है।

