बनबसा

बनबसा # पुलिस ने 252 पाउच कच्ची शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार, बाइक सीज

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। पुलिस ने दो लोगों को 252 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से मिली बगैर नंबर की बाइक को सीज किया गया है। पुलिस ने बेलबन्दगोठ छोटी पुलिया से बगैर नंबर की CT-100 बाइक पर सवार धर्मेन्द्र सिंह पुत्र श्री कश्मीर सिंह, निवासी प्रतापपुर न0 07, नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से 126 पाउच कच्ची शराब तथा अम्रेन्द्र सिंह पुत्र कुलवन्त सिंह, निवासी प्रतापपुर न0 07, थाना नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से 126 पाउच कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में एसआई गोविंद सिंह बिष्ट, कांस्टेबल ब्रिजेश कुमार, जीवन चन्द्र पांडेय, त्रिभुवन सिंह व होमगार्ड भुवन चन्द्र शामिल रहे।

Ad