चंपावतनवीनतमबनबसा

बनबसा पुलिस ने पकड़ी स्मैक की बड़ी खेप, एक तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बनबसा/चम्पावत। पुलिस की ओर से नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत बनबसा पुलिस ने 20.47 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।


पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर पुलिस नशे व मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत मीना बाजार तिराहे के निकट स्थित वन विभाग के बैरियर के पीछे 500 मीटर अन्दर साल-सागौन के जंगल मे बनबसा पुलिस द्वारा दिनांक 25.10.2024 को अभियुक्त अमन कुरैशी पुत्र रफीक अहमद उर्फ छोटू उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नं0 03 बनबसा जिला चम्पावत के कब्जे से 20.47 ग्राम नाजायज स्मैक/हेरोईन बरामद की।


अभियुक्त के कब्जे से 20.47 ग्राम नाजायज स्मैक/हेरोईन बरामद होने के आधार पर उसे धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर थाना बनबसा पर मु0FIR NO- 113/2024 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम अमन कुरैशी पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में उ0नि0 अरविन्द कुमार, हे.का. प्रकाश सिह, का. उमेश प्रसाद शामिल रहे।