क्राइमनवीनतमबनबसा

बनबसा पुलिस ने बाइक चोर दबोचे, टनकपुर में डंपर का सामान चोरी करने वाला गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/बनबसा। बनबसा पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं टनकपुर पुलिस ने डंपर का सामान चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत अशोक राम पुत्र स्व. सोबन राम निवासी वार्ड न0-05 बनबसा ने 19 दिसंबर को सूचना दी थी कि अज्ञात चोरों द्वारा उसके घर के पास से उसकी मोटर साइकिल हीरो होण्डा UK03B6201 चोरी कर ली है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। घटना के अनावरण को सीओ टनकपुर के दिशा निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने क्षेत्र के सदिग्धों से पूछताछ, सुरागरसी-पतारसी करते हुए, सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो लोगों बबलू कश्यप पुत्र स्व. राम पाल, उम्र 19वर्ष, निवासी वार्ड न0 04, थाना बनबसा तथा अजय वाल्मिकी पुत्र राजेन्द्र वाल्मिकी, उम्र-25 वर्ष, निवासी मेन मार्केट, थाना बनबसा को जगपूडा पूल क्षेत्र से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में एसओ लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसआई मन्दाकिनी राणा, हे0कानि0 सूर्य प्रकाश, हे0कानि0प्रकाश रंसवाल शामिल रहे।

Ad

टनकपुर। माह नवम्बर में थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत वादी मोहित गड़कोटी पुत्र दिनेश चंद्र गड़कोटी निवासी वार्ड नंबर 8 ने सूचना दी थी कि अज्ञातं चोरो द्वारा कस्तूरबा गांधी प्राइमरी स्कूल के पास खड़े उसके डंपर से सब्बल, wheel पाना , कंबल, प्रेशर जैक आदि वस्तुएं चोरी कर लीं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।सीओ के निर्देशन में गठित टीम ने क्षेत्र के सदिग्धों से पूछताछ, सुरागरसी-पतारसी करते हुए, सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पवन कुमार पुत्र हरीश कुमार, निवासी बोरागोठ टनकपुर को बोरागोठ पुलिया के पास से चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी चोरी के मामलों में पहले भी जेल जा चुका है। चोरी के माल की शत-प्रतिशत बरामदगी की गई है। पुलिस टीम में एसआई चेतन सिंह, कांस्टेबल शाकिर अली, विक्रम सिंह शामिल रहे।

Ad