क्राइमजनपद चम्पावतटनकपुरबनबसा

बनबसा पुलिस ने किया सर्राफ के यहां हुई चोरी का खुलासा, चार चोर किए गिरफ्तार, जेवरात व नकदी बरामद

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। पुलिस ने करीब एक माह पूर्व सर्राफ के यहां हुई चोरी का खुलासा कर लिया है। चार चोरों को गिरफ्तार किया गया है। दो फरार बताए जा रहे हैं। चोरों के पास से लाखों रुपये के जेवरात व 35 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। पकड़े गए लोग घुमंतु जाति के मारवाड़ी बतख हैं और शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। चोरों को पीलीभीत रेलवे जंक्शन के पीछे से गिरफ्तार किया गया। चोरों तक पहुंचने के लिए पुलिस को लगभग ढ़ाई सौ संदिग्धों से पूछताछ करनी पड़ी।
चोरों ने 13 नवंबर की रात को वार्ड नंबर 6 निवासी आशीष वर्मा पुत्र स्व. रवि चंद्रमोहन की दुकान से लाखों रुपए के जेवरात व नकदी चोरी कर ली थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। डॉग स्क्वायड व फारेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। सीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम, साइबर और सर्विलांस टीम ने चोरों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी। चोरी के खुलासे के लिए गठित टीमों ने लगभग डेढ़ सौ सीसी टीवी कैमरे खंगाले और लगभग ढाई सौ संदिग्धों से पूछताछ की। सर्विलांस टीम से मिले सुराग व मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने शनिवार की शाम को पीलीभीत रेलवे जंक्शन के पीछे से चोरों को गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी का माल व नकदी बरामद की।
पकड़े गए चोरों में ओमप्रकाश उर्फ लौकी पुत्र फूल सिंह, कल्लू पुत्र फूल सिंह, जीवन पुत्र कल्लू व महिपाल पुत्र कैलाश निवासी ईसापुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर शामिल हें। पूछताछ में चोरों ने बताया कि वह घुमंतू जाति के मारवाड़ी बतख हैं। वे लोग साइकिल पंप, क्रोकरी सामान आदि दिल्ली से लाकर फेरी कर रेलवे प्लेटफार्म व आसपास के इलाकों में बेचते हैं। इसी दौरान में घरों व दुकानों की रेकी करते हैं और मौका लगते ही चोरी करते हैं। पकड़े गए चोरों ने को बताया कि उनके दो अन्य साथी कैलाश में चीता भी चोरी में शामिल थे। पुलिस कैलाश व चिता की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश के पास से विभिन्न जेवरात व 8200 की नगदी और एक मोबाइल फोन, कल्लू के पास से विभिन्न जेवरात व 9800 की नकदी, महिपाल के पास से तमाम जेवरात व 11500 की नकदी एवं जीवन के पास से तमाम जेवरात व 5500 की नकदी बरामद हुई है। पुलिस टीम में टनकपुर कोतवाल हरपाल सिंह, एसओ बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, तत्कालीन पाटी थानाध्यक्ष सुधाकर जोशी, एसओ तामली चेतन रावत, एसआई विपिन जोशी, हेमंत कठैत, अरविंद कुमार, कांस्टेबल मतलूब खान, उमेश गिरी, रितेश बोहरा, जीवन पांडेय, भुवन पांडेय, गिरीश भट्ट, विनोद कुमार सिंह, राकेश रौंकली शामिल रहे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड