जनपद चम्पावतबनबसा

बनबसा : भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो व्यक्तियों से जब्त किए 89,500 रुपये

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशानुसार चौकी शारदा बैराज थाना बनबसा द्वारा अवैध मादक पदार्थ व अन्य अवैध वस्तु की तस्करी रोकथाम एवं भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अनावश्यक रूप से पारगमन करने वाले भारतीय नागरिकों का डाटा तैयार करने के क्रम में सोमवार देर सायं सघन चेकिंग के दौरान पुनः दो व्यक्तियों मो0 अकरम पुत्र निसार अहमद, निवासी- ग्यासपुर , थाना- बीसलपुर, जनपद – पीलीभीत उत्तर प्रदेश आयु 35 वर्ष एवं राजा गुप्ता पुत्र श्याम कुमार गुप्ता, निवासी मोहल्ला आसफजान; पीलीभीत उत्तर प्रदेश आयु 31 वर्ष के कब्जे से क्रमशः 60,000 व 29,500 कुल 89,500 रुपये नकद बरामद किये गए। बरामद धनराशि के संदर्भ में पूछताछ में उक्त व्यक्ति कोई भी संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत नहीं कर पाए और ना ही उनके द्वारा कोई प्रपत्र प्रस्तुत किया गया। बरामद धनराशी को नियमानुसार भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर स्थित कस्टम कार्यालय बनबसा के सुपुर्द किया गया है। मालूम हो कि भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर केवल 25000 रुपये पारगमन हेतु अनुमन्य है। चौकी शारदा बैराज थाना बनबसा द्वारा सघन चैकिंग के दौरान भारत- नेपाल अनावश्यक रूप से पारगमन करने वाले एवं कैसिनो जाने वाले विभिन्न भारतीय नागरिकों से वर्तमान तक कुल 5,61,500 की धनराशी बरामद की जा चुकी है।
भारत से नेपाल को हो रही अवैध धन निकासी व अवैध मादक पदार्थ तस्करी रोकथाम हेतु चौकी बैराज थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सघन चैकिंग जारी है। पुलिस टीम में शारदा चौकी प्रभारी हेमंत सिंह कठैत, एचसीपी जीवन चंद्र जोशी, कांस्टेबल संजय शर्मा, HC धीरेंद्र सिंह QRT, का0 सुभाष पांडेय QRT
व का0 परविंदर राणा QRT शामिल रहे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड