बनबसा

बनबसा : तस्करों ने वन विभाग के वाहन को मारी टक्कर

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। वन तस्करों को पकड़ने गए वन कर्मी शुक्रवार के तड़के बाल बाल बचे। पिकअप में पहुंचे तस्कर वन विभाग के वाहन को टक्कर मार फरार हो गए। दिनभर वन विभाग तस्करों की पकड़ में जुटे रहे लेकिन सफलता नहीं मिली।

पूर्वी तराई वन प्रभाग खटीमा को बृहस्पतिवार रात हुड्डी नदी किनारे से लकड़ी तस्करी की सूचना मिली। तस्करों को पकड़ने को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच घात लगा बैठ गई। शुक्रवार तड़के चार बजे के आसपास एक पिकअप वहां पहुंची। वन विभाग के वाहन को देख पिकअप चालक वन विभाग के वाहन को टक्कर मार अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। पूर्वी तराई वन प्रभाग के एसडीओ संतोष कुमार ने बताया कि गनीमत रही कि वन कर्मी तस्करों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए वाहन से नीचे खड़े थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को वन विभाग की कई टीम तस्करों की तलाश में जुटी रहीं, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। वन विभाग की टीम तस्करों की तलाश में पीलीभीत तक पहुंची थी लेकिन सफलता नहीं मिली। एसडीओ ने बताया कि अंधेरा होने से पिकअप वाहन का नंबर नहीं नोट किया जा सका।

Ad