बनबसा: ग्रामीणों ने दूसरे दिन भी नहीं काटने दिए पेड़

बनबसा। देवीपुरा एवं गुदमी के ग्रामीणों ने नेपाल के सूखा बंदरगाह (ड्राइपोर्ट) को जोड़ने वाली निर्माणाधीन सड़क के लिए अधिग्रहित भूमि पर रविवार को भी पेड़ नहीं काटने दिए। ग्रामीणों ने मुआवजा मिलने तक पेड़ नहीं काटने देने की बात कही है।

नेपाल के निर्माणाधीन ड्राइपोर्ट को बनबसा जगबूड़ा पुल स्थित एनएच से जोड़ने वाली सड़क में गुदमी एवं देवीपुरा ग्रामसभा के 16 लोगों को मुआवजा नहीं मिल पाया है। जिसके कारण वे एनएचएआई, शासन व प्रशासन पर भड़के हुए हैं। रविवार को सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि पर पेड़ काटने पहुंचे कार्यदायी संस्था के लोगों को ग्रामीणों ने काम नहीं करने दिया। वे मुआवजा मिलने से पहले पेड़ नहीं काटने की बात कह रहे हैं। वहां पहुंचे विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वन भूमि पर काबिज 14 लोगों को इसी माह के अंत तक मुआवजा मिल जाएगा जिसकी प्रक्रिया चल रही है।
उन्होंने बताया कि यूपी सिंचाई विभाग की भूमि पर निवासरत दो परिवारों को भी जल्द मुआवजा दे दिया जाएगा। इस दौरान मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य पुष्कर कापड़ी, ग्राम प्रधान दीपक प्रकाश चंद, महेश मुरारी, हर्ष बहादुर चंद एवं अनिल प्रसाद आदि ने ग्रामीणों को उचित मुआवजा दिए जाने की बात कही। उधर, देवकी देवी, चंद्रशेखर, जगदीश चंद्र, अनीता देवी, बिजेंद्र कुमार, सुनीता देवी, भुवन चंद्र जोशी, हरिप्रिया जोशी, राजेंद्र प्रसाद, शोभा देवी, चंद्रशेखर बिष्ट, रमेश राम, आनंदी देवी, अशोक कश्यप आदि को बेघर होने का डर सता रहा है।
